![]() |
SPRINGDALES SCHOOL Pusa Road - Upper Ridge Road Junction, New Delhi 110 005, India |
![]() |
Springdales School, Pusa Road hosted the 46th Y. Kumar Memorial Assembly for Peace and International Understanding on 9th February 2023. It was a culmination of a series of events that took place during a week consisting of Essay writing, Quiz competition, Painting competition, Group discussion and Interview. Over 30 students from 10 leading schools across the NCR and Delhi participated in the event. The Principal, Dr. Mala Gupta, gave the welcome address paying tribute to the founder manager of the school Shri Yudister Kumar and Chairperson Dr Rajni Kumar. She expressed her firm belief in the power and vitality of the youth in creating a more humane and inter-connected world.
Dr. Kiran Datar, Former Principal Miranda House and Dean of Colleges, University of Delhi, retired as officiating Vice Chancellor- Delhi University, delivered the Y. Kumar Memorial Lecture on ‘Imagining a world without prejudice and bigotry’. She reminisced about her long association with Late Dr Rajni Kumar, Chairperson of the Springdales Education society and her visionary outlook towards the establishment of the institution. She made an appeal to the young students to overcome the world issues by introspecting about bigotry and prejudices and moving towards inclusion and acceptance of diversity. To mark the occasion, the school choir presented mesmerizing musical renditions- Imagine by John Lennon and Con el Vito Italian folk song followed by a dance presentation by senior students called 'Let us Invoke'.
Dr Jyoti Bose, Director Springdales Schools greeted the gathering and spoke of the magnanimous vision of the pioneers Shri Yudhistir Kumar and Dr Rajni Kumar in taking the institution pinnacles of success. The lecture was also attended by Dr. A Shankara Reddy, Chairman Springdales Dhaula Kuan, Prof Chandrachur, member managing board and a gathering of parents, teachers and students. For event gallery Click here
सोमवार, 30 जनवरी, 2023 को स्प्रिंगडेल्स स्कूल पूसा रोड में, गांधीजी की 75 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पीस सदन द्वारा अंतर्सदनीय सामूहिक कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
“मोहन से महात्मा तक” विषय के अंतर्गत 8 सदनों के लगभग 280 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी कविताएं गांधीजी के आदर्शों- सत्य, अहिंसा, मानवता, परोपकार, आदि जैसे नैतिक मूल्य पर आधारित थी। कार्यक्रम के आरंभ में श्रीमती नेहा सिंह के विद्यार्थियों ने गांधी जी के भजनों से प्रेरित एक स्वरांजलि प्रस्तुत की । अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। निर्णायक गण के रूप में हमारे बीच श्रीमती स्वर्णलता साह ( सहायक प्रोफेसर, मीरांडा हाउस), डॉ वंदना ग्रोवर डावर, ( संपादक, लोकसभा) तथा श्री रणविजय राव ( संपादक, लोकसभा) उपस्थित थे। कक्षा छठी सातवीं और आठवीं के विद्यार्थी दर्शकों के रूप में उपस्थित थे। सभी सदनों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में जसनेह कौर( कक्षा आठवीं) ने अपनी स्वरचित कविता सुनाई तथा श्रीमई और ख्याति ( कक्षा सातवीं ) ने देश भक्ति गीत से समा बांध दिया। श्री रणविजय राव ने अपनी कविता द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्या डॉ. माला गुप्ता ने अपने प्रेरक शब्दों द्वारा प्रतिभागियों की हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया तथा विजेताओं के नाम घोषित किए गए।
प्रथम स्थान पर पीस सदन
दूसरा स्थान पर एंडेवर सदन तथा
तीसरा स्थान पर फॉरवर्ड सदन को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की तैयारी का कार्यभार मिडिल स्कूल के हिंदी अध्यापिकाओं श्रीमती श्वेता राजपाल श्रीमती अभिलाषा गोस्वामी और श्रीमती सीमा गल्यान के अतिरिक्त सीनियर स्कूल की हिंदी अध्यापिका श्रीमती मोना डबराल तथा श्रीमती मोनिका भारद्वाज पर था।
For event gallery Click here